बॉलीवुड की फिल्मों में आइटम सॉन्ग का चलन पूरी रफ्तार पर है. हर फिल्म में एक-आध गाना ऐसा ही रहता है. इन्हें और 'कैची' बनाने के लिए शब्द ऐसे डाले जाते हैं जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचे.
अभी तक मुन्नी बदनाम हुई, बीड़ी जलै ले, फेविकोल, अनारकली डिस्को चली, जलेबी बाई जैसे आइटम सॉन्ग्स आप सुन चुके हैं. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया बबली बदमाश आइटम नंबर रिलीज किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं.
फिल्म शूट आउट एट वडाला में एक और आइटम सॉन्ग आ रहा है जिसके बोल आपको कुछ अलग ही लगेंगे. इस गाने को गाया है मीका ने.
इन दिनों चर्चा उनकी फिल्म के एक और आइटम सॉन्ग की हैं. जरा इसके शब्दों पर ध्यान दें, 'लैला तेरी ले लेगी'. लगा झटका. इस गाने पर थिरकेंगी इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोन. अब आप इस आइटम सॉन्ग की हॉटनेस का अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन अभी इंतजार बाकी है.