बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन को लॉस एंजिलिस में हर जगह प्रियंका चोपड़ा के पहले इंटरनेशनल टीवी सीरियल क्वॉन्टिको के पोस्टरों को देखकर बहुत गर्व हुआ.
34 साल की एक्ट्रेस सनी लियोन ने ट्विटर पर पोस्ट किया, प्रियंका चोपड़ा ,ओह माई गाड अभी-अभी लॉस एंजिलिस से वापस आई
हूं और जहां कहीं भी मैं गई, वहां-वहां आप छाई हुई मिली. यों ही आगे बढ़ती रहो. मुझे आप पर गर्व है.अपनी तारीफ करने के लिए प्रियंका ने सनी
लियोन को शुक्रिया कहा.
Thank u so much @SunnyLeone ..so sweet! I wouldn’t mind some Cali sunshine too! http://t.co/oIqaLgGwWa
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 23, 2015
उन्होंने ट्वीट किया, सनी लियोन आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. बहुत बढ़िया मुझे इस पर कोई शक नहीं है कि कोई कैलीफोर्निया की लड़की भी चमकेगी.
क्वॉन्टिको एक अमेरिकी थ्रिलर शो है और इसमें प्रियंका, एफबीआई प्रशिक्षार्थी एलेक्स वीवर की भूमिका निभा रही है. क्वॉन्टिको को मार्क गोर्डन, जोस सफ्रान और निक पेप्पर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
इनपुट: PTI