scorecardresearch
 

5 साल बाद इस गाने के साथ वापसी को तैयार हैं हनी सिंह और सनी लियोनी

पांच साल बाद एक बार फिर सनी और हनी दोबारा वापसी करने जा रहे हैं. ऋषि कपूर की फिल्म 'झूठा कहीं का' में इस गाने को फीचर किया जाएगा.

Advertisement
X
सनी लियोनी और हनी सिंह
सनी लियोनी और हनी सिंह

Advertisement

साल 2014 में हनी सिंह और सनी लियोनी का गाना चार बोतल वोदका रिलीज़ हुआ था. विवादों के बावजूद गाना दर्शकों के बीच हिट साबित हुआ था. पांच साल बाद एक बार फिर सनी और हनी दोबारा वापसी करने जा रहे हैं. ऋषि कपूर की फिल्म 'झूठा कहीं का' में इस गाने को फीचर किया जाएगा. फिल्म झूठा कहीं का का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुआ है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, लिलिट दुबे, सनी सिंह, ओमकार कपूर, निमिषा मेहता और मनोज जोशी जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 19 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.

इस फिल्म को मीप कांग ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को अनुज शर्मा और दीपक मुकुट प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.  गौरतलब है कि सनी लियोनी फिलहाल काफी बिजी चल रही हैं. हाल ही में वे अर्जुन पटियाला के सॉन्ग क्रेजी हबीबी और डिसेंट मुंडा में नज़रआईं थी. इस सॉन्ग में वे दिलजीत दोसांझ और वरूण शर्मा के साथ डांस करती नज़र आईं थी. दिलजीत और वरूण के अलावा फिल्म में कृति सेनन भी लीड रोल में दिखेंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Decent mundas, beware, kyunki aa gayi hai Crazy Habibi! Here's #CrazyHabibiVSDecentMunda from #ArjunPatiala #DineshVijan @maddockfilms @tseries.official #BhushanKumar @rohitjugraj @diljitdosanjh @kritisanon @fukravarun @gururandhawa @soulfulsachin @jigarsaraiya @bakemycakefilms @sharadakarki

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

वही हनी सिंह काफी समय बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने स्टारडम के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मेरे पास स्टारडम है. स्टारडम वो है जब इंसान को लगने लगे कि वो कोई बिग शॉट बन गया है और उसे कुछ करने की जरूरत नहीं है, जब किसी को लगता है कि उसे सिर्फ पार्टी करने की जरूरत है. जहां तक मेरी बात है तो मैं अब भी गाने बना रहा हूं और ये संघर्ष यूं ही चलता रहेगा.

Advertisement
Advertisement