scorecardresearch
 

सनी लियोनी को पसंद आई बच्चों की पेंटिंग, तारीफ में लिखी ये बात

हाल ही में सनी लियोनी के बच्चों ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर वे बेहद खुश हो गई हैं और उन्होंने ये खुशी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है.

Advertisement
X
परिवार संग सनी लियोनी
परिवार संग सनी लियोनी

Advertisement

सनी लियोनी जहां धीरे-धीरे बॉलीवुड में पांव जमा रही हैं वहीं दूसरी तरफ वे अपनी पर्सनल लाइफ भी खूब एंजॉय कर रही हैं. अपने पति के साथ वे शानदार केमेस्ट्री तो शेयर करती हैं. इसके अलावा वह बच्चों के साथ भी खाली वक्त बिताती हैं. हाल ही में उनके बच्चों ने कुछ ऐसा किया है जिसे देख कर सनी बेहद खुश हो गई हैं और उन्होंने ये खुशी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है.

सनी लियोनी के बच्चों ने कुछ खूबसूरत पेंटिंग बनाने की कोशिश की है. और यही चीज देखकर सनी फूले नहीं समा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके क्यूट लिटिल बेबीज, कैनवस पर रंगों से कलाकारियां करते नजर आ रहे हैं. सनी ने कैप्शन में लिखा- ''मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि 17 महीने के मेरे बेबीज ने 20x20 कैनवस पर अपने बेडरूम्स के लिए आर्ट बनाई है. एक चाइल्ड के रूप में उनके विकास को लेकर देखा जाए तो ये सकारात्मक है.''

Advertisement

View this post on Instagram

I can’t believe my 17month old babies made these at @theartfusionjuhu today 20x20 canvas wall art for their bedrooms. @dirrty99 @sanjanaasher messy but simply amazing for their developement as babies! #artfusiontinyhands

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सनी लियोनी, दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आईं. हाल ही में विवादों से दूर रहने वाली ये एक्ट्रेस अंजाने में ही एक विवाद में फंसती नजर आईं. दरअसल, सनी ने फिल्म में एक सीन के दौरान अपना नंबर दिया था जिसे कुछ लोगों ने सनी का नंबर समझ लिया. जब लोगों ने इस नंबर पर कॉल किया तो ये नंबर असल में दिल्ली में रहने वाले एक शख्स पुनीत अग्रवाल का निकला.

पुनीत के पास कई सारे कॉल आने लगी और लोगों ने फोन पर उन्हें अपशब्द भी बोले. पुनीत ने परेशान होकर इस बात की शिकायत की. हालांकि बाद में जब सनी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुनीत से अपनी इस गलती के लिए माफी मांग ली.

Advertisement
Advertisement