scorecardresearch
 

रागिनी एमएमएस-2 में 'बेबी डॉल' बनकर झूमेंगी सनी लियोन

एकता कपूर रागिनी एमएमएस-2 का गाना 'बेबी डॉल' रिलीज करने जा रही हैं. इस गाने का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
'रागिनी एमएमएस-2' में सनी लियोन एक अदा यह भी
'रागिनी एमएमएस-2' में सनी लियोन एक अदा यह भी

एकता कपूर अपनी जबरदस्त प्रमोशन स्ट्रेटजी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इसका इशारा भी कर दिया है. पहले रागिनी एमएमएमस-2 का ट्रेलर रिलीज किया और फिर उसे एडल्ट वेबसाइट्स पर डालने की बात कही. अब वे फिल्म का गाना 'बेबी डॉल' रिलीज करने जा रही हैं. इस गाने का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

फिल्म में सनी लियोन जैसी हॉट और डिमांडिंग स्टार हैं तो एकता उनका भरपूर इस्तेमाल करना चाह रही हैं. 'बेबी डॉल' गाने के फर्स्ट लुक से उनके इरादे जाहिर हो गए हैं.

यही नहीं, दर्शकों में उत्सुकता बढ़ाने के लिए उन्होंने सांग का टीजर 7 फरवरी को रिलीज करने का फैसला लिया है. गाने के फर्स्ट लुक में सनी अपने पुराने अंदाज में दिख रही हैं. यानी भरपूर मसाला. रागिनी एमएमएस-2 आगामी 21 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement