scorecardresearch
 

तेलुगु फिल्म कुल्फी के आइटम नंबर के लिए स्कूल गर्ल लुक में नजर आएंगे एक्ट्रेस सनी लियोन

अब सनी लियोन स्कूल गर्ल बनकर दर्शकों को लुभाएंगी. सनी का यह नया लुक तेलुगू फिल्म कुल्फी के एक आइटम नंबर के लिए है. हाल ही में इस लुक को दर्शाती तस्वीरें रिलीज हुईं.फिल्म कुल्फी तमिल में बन रही फिल्म वडाकरी का रीमेक है. वडाकरी में भी सनी लियोन का आइटम नंबर है.

Advertisement
X
सोने की बेबी डॉल अब बन गई है स्कूल गर्ल
सोने की बेबी डॉल अब बन गई है स्कूल गर्ल

अब सनी लियोन स्कूल गर्ल बनकर दर्शकों को लुभाएंगी. सनी का यह नया लुक तेलुगू फिल्म कुल्फी के एक आइटम नंबर के लिए है. हाल ही में इस लुक को दर्शाती तस्वीरें रिलीज हुईं.

Advertisement

फिल्म कुल्फी तमिल में बन रही फिल्म वडाकरी का रीमेक है. वडाकरी में भी सनी लियोन का आइटम नंबर है.

हिंदी की बात करें तो सनी लियोन की पिछली फिल्म रागिनी एमएमएस2 सुपरहिट रही थी. उनकी अगली फिल्म टीना एंड लोलो एक एक्शन थ्रिलर है.

Advertisement
Advertisement