पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन ने हिंदुवादी कट्टरपंथी संगठन बजरंग दल से अपील की है कि वो अपनी ऊर्जा और उत्साह को रचनात्मक कार्यों में लगाए.
लियोन ने कहा, ‘वो (बजरंग दल) कुछ और कर सकते हैं. वो पेड़ रोप सकते हैं या अनाथालयों का निर्माण करवा सकते हैं. मैं कौन हूं? मेरी अहमियत क्या मायने रखता है? वो लोगों को मेरी वजह से चोट क्यों पहुंचाना चाहते हैं?’ गौरतलब है कि सनी लियोन को दो हफ्ते पहले इंदौर में घुसने से रोक दिया गया था.
सनी लियोन को अपनी आगामी फिल्म रागिनी एमएमएस2 के प्रचार के सिलसिले में इंदौर स्थित एक मॉल में जाना था. तब बजरंग दल ने मॉल के मालिक को धमकी दी थी. बजरंग दल ने मॉल के मालिक को धमकी दी कि अगर सनी लियोन को शहर में प्रचार करने की अनुमति दी गई तो वो हिंसा पर उतारू हो जाएंगे. इस धमकी से डर कर इंदौर के किसी होटल या मॉल ने सनी लियोन को आने की अनुमति नहीं दी.
हालांकि, मध्य प्रदेश में ही गुरुवार को सनी लियोन ने अपने इस फिल्म का प्रचार किया और वो भी इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर भोपाल में. इंदौर के उलट भोपाल ने बेहिचक सनी के कार्यक्रम का आयोजन किया. सनी का यह कार्यक्रम शहर के डीबी सिटी मॉल में आयोजित किया गया.
अपने युवा फैंस और मीडिया से घिरी सनी ने बताया, ‘लोग अपने परिवार से साथ उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं. यहां तक के दादाजी और बच्चे भी फोटो खिचवाना चाहते हैं. मैं उन लोगों (बजरंग दल) से पूछना चाहती हूं कि अगर मैं इतनी ही बुरी हूं तो लोगों को मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाने में दिलचस्पी क्यों है?’ इसके साथ ही इस 32 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी जो छवि मीडिया में पेश की जाती है उससे कहीं अलग है.