सनी लियोन पर फिल्माया गाना बेबी डॉल एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लेकिन इस बार नए तेवर में यह गाना लोगों को झुमा रहा है. गुजराती और बांग्ला के बाद इस गाने के भोजपुरी वर्जन को खूब पसंद किया जा रहा है.
सनी लियोन के गाने 'बेबी डॉल' पर नाचे स्टूडेंट, वीडियो हुआ वायरल
ठेठ गंवई अंदाज में गाए गए इस गाने में पंजाबी के रैप को जस का तस रखा गया है. श्रीकांत मिश्रा के लिखे इस गाने को खुशबू और साकेत ने गाया है. भोजपुरी बोल पर कनाडा की बाला सनी लियोन को थिरकते देख लोग पेट पकड़ हंसने को मजबूर हैं.
'बेबी डॉल...' के बाद 'व्हिसल बजा...' पर थिरके इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स
भूतिया फिल्म 'रागिनी एमएमस-2' का गाना 'बेबी डॉल' काफी मशहूर हुआ था. ओरिजनल गाने को कनिका कपूर ने गाया था.