scorecardresearch
 

सनी लियोन ने ऐश्‍वर्या और कैटरीना को पछाड़ा

जब से इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोन भारत आई हैं, उनकी लोकप्रियता किसी भी मायनों में कम नहीं हो रही है. कभी वे विवादों में घिरी रहती हैं तो कभी फिल्मों में उनकी हॉटनेस चर्चा का विषय रहती है.

Advertisement
X
पोर्न स्टार सनी लियोन
6
पोर्न स्टार सनी लियोन

Advertisement

जब से इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोन भारत आई हैं, उनकी लोकप्रियता किसी भी मायनों में कम नहीं हो रही है. कभी वे विवादों में घिरी रहती हैं तो कभी फिल्मों में उनकी हॉटनेस चर्चा का विषय रहती है.
अब तो इंटरनेट की दुनिया भी उनके जलवों के क्या कहने. हाल ही में किए गए एक सर्वे के मुताबिक दिसंबर 2012 में दुनिया भर में जिस बॉलीवुड की हस्ती को सबसे ज्यादा सर्च किया गया वे कोई और नहीं सनी लियोनी ही थीं.

बॉलीवुड की तीन टॉप ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय और करीना कपूर को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है जबकि सलमान खान भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे हैं.
सनी लियोन को दिसंबर 2012 में 3.5 करोड़ बार सर्च किया जबकि कैटरीना को 1.6 करोड़, ऐश्वर्या को 1.1 करोड़, सलमान को 1 करोड़ और करीना कपूर को 87 लाख बार सर्च किया गया. इसे कहते हैं हॉटनेस बरकरार है.

1. सनी लियोन (3.5 करोड़)
2. कैटरीना कैफ (1.6 करोड़)
3. ऐश्वर्या राय (1.1. करोड़)
4. सलमान खान (एक करोड़)
5. करीना कपूर (87 लाख)
6. आमिर खान (80 लाख)
7. अक्षय कुमार (73 लाख)
8. विद्या बालन (61 लाख)
9. काजल अग्रवाल (59 लाख)
10. मल्लिका शेरावत (56 लाख)

Advertisement
Advertisement