सनी लियोन और सोनाक्षी सिन्हा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दो बिलकुल अलग एकट्रेसेस हैं. इनकी एक्टिंग से लेकर 'चॉइस ऑफ फिल्म्स' तक कोई समानता नहीं दिखाई देती. फिर भी इस साल सितम्बर में बॉक्स ऑफिस पर दोनों की भिड़ंत देखने को मिलेगी.
सोनाक्षी आजकल अपने करियर में कई नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आ रही हैं. टीवी रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल जूनियर' में बतौर जज आने के अलावा उन्होंने 'इश्कोहोलिक' नाम से एक म्यूजिक एल्बम भी लॉन्च किया. उसके बाद अब सोनाक्षी फिल्म 'अकीरा' में एक एक्शन पैक्ड रोल में नजर आएंगी.
साउथ सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दे चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर में सोनाक्षी बेहतरीन स्टंट्स और फाइटिंग करती नजर आ रही हैं. फिल्म में उनके एक्शन सीन्स इस कदर फिल्माए गए हैं कि वो अपने ही को-स्टार्स रह चुके मेल एक्टर्स अक्षय कुमार, शाहिद कपूर और अजय देवगन को भी टक्कर दे सकती हैं. यह फिल्म 2 सितम्बर को रिलीज होगी.
वहीं दूसरी तरफ सनी लियोन की थ्रिलर फिल्म 'बेईमान लव' भी इसी दिन रिलीज होगी. इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव चौधरी फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर होने वाली इस भिड़ंत को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. वो मानते हैं कि सोनाक्षी और सनी दोनों की ही अपनी अलग-अलग ऑडियंस है.
बताया जा रहा है कि सनी अपनी इस फिल्म में एक बिलकुल नए अवतार में नजर आएंगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस 'बॉक्स ऑफिस वॉर' में आखिर जीत किसकी होती है.