सनी लियोनी ने जबसे बॉलीवुड में कदम रखा है उनकी फैन फॉलोइंग तो बढ़ी ही है साथ ही उनका मान भी बड़ा हो गया है. साथ ही जबसे उनके ऊपर बायोग्राफी फिल्म बनी है तबसे देश ही नहीं दुनियाभर के लोगों ने सनी की प्रशंसा की है. इसके अलावा उन्होंने अपने सिंपल और स्वीट नेचर की वजह से लोगों के दिलों में भी जगह बना ली है. हाल ही में सनी ने फोर्ब्स इंडिया द्वारा आयोजित 30 अंडर 30 नाम के एक इवेंट में शिरकत की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इवेंट के दौरान की तस्वीरें साझा कीं.
सनी ने ट्विटर पर फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे मयंती लेंगर के साथ बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे @forbes_india #30Under30 में बातचीत करना काफी अच्छा लगा. सफल लोगों से भरा एक यंग ग्रुप.
Felt so nice to speak at @forbes_india #30Under30.
Such a motivating young group of successful people!!#SunnyLeone #Forbes pic.twitter.com/5Mi5TPq3kN
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 5, 2019
सनी लियोनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और फैमिली संग एंजॉय करती नजर आती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तारीफ की. दरअसल उनके बच्चों ने बेडरूम की वॉल पर लगाने के लिए कुछ पेंटिंग बनाई थी जिसे देखकर सनी काफी सरप्राइज हो गई थीं. उन्होंने लिखा- ''मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि 17 महीने के मेरे बेबीज ने 20x20 कैनवस पर अपने बेडरूम्स के लिए आर्ट बनाई है. बच्चों के रूप में उनके विकास को लेकर देखा जाए तो ये सकारात्मक है.''
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सनी लियोनी, दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आईं. हाल ही में विवादों से दूर रहने वाली ये एक्ट्रेस अंजाने में ही एक विवाद में फंसती नजर आईं. दरअसल, सनी ने फिल्म में एक सीन के दौरान अपना नंबर दिया था जिसे कुछ लोगों ने सनी का नंबर समझ लिया. जब लोगों ने इस नंबर पर कॉल किया तो ये नंबर असल में दिल्ली में रहने वाले एक शख्स पुनीत अग्रवाल का निकला. इसके बाद उसके पास कई फोन कॉल आने लगीं और लोग उसे गाली देने लगे. ऐसे में जब सनी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने दिल्ली में रहने वाले उस शख्स से माफी मांगी.