'रईस' फिल्म से सनी लियोन का 'लैला मैं लैला' गाना सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है. ये गाना 1980 की फिल्म 'कुर्बानी' का है और उस जमाने भी ये काफी हिट हुआ था.
अब गाने के नए वर्जन पर सनी ने जबरदस्त डांस किया है. 21 दिसंबर को रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
सनी ने नए साल के मौके पर कोलकाता में इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस दिया. परफॉर्मेंस के समय लोगों का सनी और इस गाने के लिए क्रेज देखते ही बन रहा है. सनी ने इस इवेंट का एक वीडियो ट्वीट किया है.
Last night in Kolkata!! pic.twitter.com/hjlxbujBU9
— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 1, 2017
First @RaeesTheFilm Laila performance!! So much fun! Start the new year off with the best song!! pic.twitter.com/hyOPcPf2w3
— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 1, 2017
बता दें शाहरुख खान स्टारर 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी.