scorecardresearch
 

सेक्रेड गेम्स स्टार के साथ सनी ने किया जमकर भांगड़ा, वीडियो वायरल

लॉकडाउन के चलते सनी को अपने घर पर ही समय बिताना पड़ रहा है इसलिए उन्होंने एक डिजिटल शो की शुरुआत की है. सनी ने अपने शो पर सेक्रेड गेम्स की स्टार एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी के साथ जमकर भांगड़ा किया.

Advertisement
X
सनी लियोनी सोर्स इंस्टाग्राम
सनी लियोनी सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कुछ समय पहले अनाउंस किया था कि वे अपना एक डिजिटल चैट शो लॉन्च करने जा रही हैं. इस चैट शो का टाइटल है लॉक्ड अप विद सनी. यहां सनी लियोनी रोजाना एक लाइव चैट किया करेंगी. इस शो की शुरुआती गेस्ट के तौर पर अनीशा दीक्षित नजर आई थी. लॉकडाउन के चलते सनी को अपने घर पर ही समय बिताना पड़ रहा है इसलिए उन्होंने इस शो की शुरुआत की है. हाल ही में सनी ने सेक्रेड गेम्स शो की स्टार एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी के साथ जमकर भांगड़ा किया और फैंस के बीच ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि देशभर में लगे लॉकडाउन के चलते सनी लियोनी भी घर पर समय बिता रही हैं. उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने ज्यादातर स्टाफ को घर भेज दिया है और वे अपने पति और एक-दो स्टाफ के साथ घर और बच्चों की देखभाल कर रही हैं. सनी लियोनी पिछले कुछ समय से कई हॉट तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. इसके अलावा वे घर पर काफी काम भी निपटा रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#LockedUpWithSunny !! Never a dull moment 😂😜 Bringing you a little smile while #LockedUp 😷 @_iamelnaaz_ . . @lockedupwithsunny brought to you by @starstruckbysl 💄

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं सनी लियोनी

गौरतलब है कि सनी लियोनी लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार भी कर रही हैं क्योंकि उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक फिल्म है, एक डिजिटल शो है, एक टीवी शो है, कुछ गाने हैं तो मैं काफी बिजी हूं. जैसे ही लॉकडाउन खत्म होता है और चीजें सामान्य होती हैं, हम दोबारा शूटिंग करना शुरु करेंगे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ लोग काफी बिजी होने वाले हैं.'

Advertisement
Advertisement