scorecardresearch
 

सिर्फ पति के साथ किस करूंगी: सनी लियोन

सनी लियोन ने एक फैसला लिया है. सनी अब ऑन स्क्रीन सिर्फ अपने पति के साथ ही किस का सीन करेंगी. सनी को बोल्ड सीन से परहेज नहीं है, लेकिन वो किसी हीरो को किस नहीं करेंगी.

Advertisement
X
sunny leone
sunny leone

सनी लियोन ने एक फैसला लिया है. सनी अब ऑन स्क्रीन सिर्फ अपने पति के साथ ही किस का सीन करेंगी. सनी को बोल्ड सीन से परहेज नहीं है, लेकिन वो किसी हीरो को किस नहीं करेंगी.

Advertisement

दरअसल अभी तक सनी लियोन की फिल्म 'मस्तीजादे' सेंसर नहीं हो पाई है जिसके चलते सूत्र बताते हैं की सनी लियोन अब से अपनी हर फिल्म में नए एग्रीमेंट के साथ नजर आएंगी जिसके तहत ऑन स्क्रीन वो सिर्फ अपने पति को ही किस करेंगी. इस तरह से शायद वो अपनी इमेज बदलने की कोशिश करने वाली हैं.

पहले पॉर्न फिल्म्स फिर बॉलीवुड की फिल्मों में एंट्री के बाद सनी ने अपने अंदर काफी बदलाव किए हैं. अब से सिर्फ अपने पति के साथ ही किसिंग सीन करेंगी.

खबरों के मुताबिक फिल्म 'एक पहेली लीला' के भी इंटिमेट सीन को सनी के साथ उनके पति डेनियल ने शूट किया था. इसके पहले अभिनेत्री आयशा टाकिया ने भी फिल्मों में किसिंग सीन ना करने का फैसला किया था.

Advertisement
Advertisement