scorecardresearch
 

पद्मावत की तरह अब फिल्म वीरमदेवी का विरोध, सनी लियोनी को हटाने की मांग

सनी लियोनी को फिल्म वीरमदेवी में मुख्य भूमिका में चुने जाने का विरोध शुरू हो गया है. कनार्टक के कुछ संगठनों ने पद्मावत जैसे विरोध की धमकी दी है.

Advertisement
X
वीरमदेवी के किरदार में सनी लियोनी
वीरमदेवी के किरदार में सनी लियोनी

Advertisement

सनी लियोनी जल्द ही फिल्म वीरमदेवी में नजर आने वाली हैं. लेकिन अभी से इस फिल्म का विरोध होना शुरू हो गया है. कर्नाटक के कुछ संगठन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी लियोनी को कास्ट किए जाने का विरोध कर रहे हैं.

कन्नड़ रक्षना वेदिके युवा सेना का कहना है कि सनी का इस फिल्म में होना एक ऐतिहासिक किरदार का अपमान है. इस संगठन ने धमकी दी है कि यदि फिल्म को नहीं रोका गया तो पद्मावत जैसा विरोध किया जाएगा. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कुछ युवाओं ने विरोध में ब्लेड से हथेली भी काट ली हैं.

संगठन के प्रमुख आर. हरीश ने कहा- ये सही नहीं है कि सनी लियोनी किसी ऐसे ऐतिहासिक किरदार को निभाएं, जिसने हिन्दू हितों का संरक्षण किया. सनी लियोनी एडल्ट फिल्म स्टार के रूप में जानी जाती हैं. उन्हें ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहिए, जो न सिर्फ कर्नाटक में बल्क‍ि पूरे देश में मशहूर हैं. कर्नाटक में वीरमदेवी ने कई मंदिर बनवाए हैं.

Advertisement

बता दें कि पद्मावत फिल्म की रिलीज से पहले भी राजपूतों संगठनों ने फिल्म का विरोध किया था. इसे भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया था. बाद में इसे नाम बदलकर रिलीज किया गया. फिल्म में दीप‍िका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थीं.

Advertisement
Advertisement