scorecardresearch
 

सनी लियोन को अपने पति से भी ज्यादा हॉट लगते हैं ये...

सनी लियोन इंडस्ट्री में ऐसा नाम बन चुकी हैं जों अब सिर्फ अपनी बोल्डनेस की वजह से नहीं बल्कि अपने बयानों के चलते भी सुर्ख‍ियों में रहती हैं.सनी लियोन ने हाल ही में किसी एक्टर को सबसे हॉट बताया है. कोई आइडिया?

Advertisement
X
Sunny leone
4
Sunny leone

सनी लियोन इंडस्ट्री में ऐसा नाम बन चुकी हैं जों अब सिर्फ अपनी बोल्डनेस की वजह से नहीं बल्कि अपने बयानों के चलते भी सुर्ख‍ियों में रहती हैं. सनी लियोन ने हाल ही में किसी एक्टर को सबसे हॉट बताया है. कोई आइडिया?

Advertisement

अगर आप सोच रहे हैं कि हमेशा अपने पति को बेस्ट बताने वाली सनी लियोन ने उनको सबसे हॉट कहा है तो आप गलत हैं. सनी लियाेन ने किसी और को नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्‍शनिस्ट को हॉट कहा है. हाली ही में उन्होंने आमिर खान को ट्वीट कर कहा है कि वह आमिर खान मैंने हाल ही में आपकी स्नैपडील पर ए‍क ऐड देखी, मोटे हो या नहीं, आप भी हॉट हो, लव यू

सनी लियोन के इस ट्वीट को पढ़कर आमिर खान ने भी उन्हें अपने अंदाज में ट्वीट कर शुक्रिया कहा,

 

दरअसल आमिर खान ने एक शॉपिंग वेबसाइट के लिए ऐड किया है जिसमें वह टाइट फिट शर्ट में अपने कातिलाना अंदाज में शायरी करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस ऐड पर ही बॉलीवुड की बोल्ड बाला सनी लियोन फिदा हो गईं. अब सनी लियोन के पति डेनियल वेबर को कहीं आमिर खान से जलन तो नहीं हो रही?

Advertisement
Advertisement