'बादशाहो' में इमरान हाशमी के साथ 'पिया मोरे' करने के बाद सनी लियोनी अब फिर से सुर्खियां बटोरने को तैयार हैं. इस बार वजह है संजय दत्त की आने वाली फिल्म 'भूमि' में उनका डांस नंबर ट्रिपी-ट्रिपी.
हाल ही में फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार ने इस गाने से जुड़ा सनी का लुक टि्वटर पर शेयर किया है.
@SunnyLeone in a new stunning look, shoots a song for #BHOOMI @duttsanjay @aditiraohydari @TSeries @LegendStudios1 @Vanita_ok pic.twitter.com/pXspJWNFIb
— Omung Kumar (@OmungKumar) August 12, 2017
तस्वीर में सनी सिर से पैर तक गहनों से लदी नजर आ रही हैं. इसमें कोई शक नहीं कि उनका ये अनोखा अवतार उनके प्रशंसकों को जरूर पसंद आएगा. वैसे तो यह तस्वीर ही दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है, मगर देखना ये भी होगा कि तस्वीर की तरह ही यह गाना कितनी धूम मचाता है. सनी ने भी सॉन्ग के शूट से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इस गाने का संगीत सचिन-जिगर ने दिया है. इसे लिखा है प्रिया सरैया और कोरियोग्राफ किया है जाने-माने डांस डायरेक्टर गणेश आचार्या ने.
'भूमि' संजय दत्त की कमबैक फिल्म है। यह 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.