scorecardresearch
 

अब तमिल फिल्‍म में दिखेंगी सनी लियोनी, बनेंगी वीरमादेवी

सनी लियोनी हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पैर जमाने के बाद अब पहली बार तमिल भाषा की फिल्‍म में नजर आएंगी. सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर कर खुद इस फिल्‍म की घोषणा की है.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

सनी लियोनी हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पैर जमाने के बाद अब पहली बार तमिल भाषा की फिल्‍म में नजर आएंगी. सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर कर खुद इस फिल्‍म की घोषणा की है.

वीरमादेवी नाम की ये फिल्‍म एक पीरियड ड्रामा है. इसमें सनी एक वीरांगना का रोल निभा रही हैं. सनी ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि इसे सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक तमिल में बनाया जा रहा है.

सनी लियोनी के नवरात्रि विज्ञापन पर विवाद, सरकार से की शिकायत, लोगों में गुस्सा

सनी की ये फिल्‍म बड़े बजट की है, इसकी शूटिंग 150 दिन चलेगी. फिल्‍म के लिए सनी स्‍पेशल ट्रेन भी लेंगी. ये फिल्‍म तमिल के अलावा मलयालम, तेलुगू और हिन्‍दी में भी डब की जाएगी. ये एक वीरांगना के पराक्रम की कहानी है. फिल्‍म में सनी तलवारबाजी और घुड़सवारी करेंगी.

Advertisement

सनी ने अपने किरदार को बेहद मजबूत बताया. उन्‍होंने कहा है कि हर महिला इस किरदार को निभाना चाहेगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मैं अपनी इमेज को बदलने के लिए ऐसा कर रही हूं. लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती. मैं जैसी हूं, वैसी ही रहती हूं. मैं खुद को नहीं बदल सकती.

सनी लियोनी ने फोटो शूट के बाद खरीद ली थी इलाके की सभी मैगजीन

सनी लियोनी पिछली बार अरबाज खान के साथ फिल्‍म तेरा इंतजार में नजर आई थीं. ये फिल्‍म बॉक्‍स आॅफ‍िस पर असफल साबित हुई. इस फिल्‍म में दोनों की प्रेम कहानी में रोमांस के तड़के को भी अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है. इसमें रोमांटिक लोकेशंस भी हैं. इंटीमेट मूमेंट्स भी हैं. फिर प्रेम कहानी में जुदाई दिखाते हुए थ्रिल और सस्पेंस पैदा करने की कोशिश भी की गई है.

Advertisement
Advertisement