एक्ट्रेस सनी लियोन. पिछले दिनों चर्चा में थीं एक फर्जी खबर को लेकर. कहा जा रहा था कि सनी ने एक हीरा व्यापारी की पर्सनल पार्टी में स्ट्रिप डांस किया. सबूत के तौर पर उनकी तस्वीरें पेश की जा रही थीं. सनी ने पहली मर्तबा अपने बारे में किसी खबर का बाकायदा खंडन किया. ट्वीट के जरिए. मगर अब हम आपको जो खबर सुनाने जा रहे हैं, उससे सनी लियोन नाराज नहीं खुश ही होंगी.
सनी लियोन की पिछली फिल्म ‘रागिनी एमएमएस2’ सुपरहिट रही. उन्होंने कहा कि अब वह कुछ नए रोल करना चाहती हैं. मगर खबर ये है कि सनी लियोन की अगली फिल्म भी एक सेक्स कॉमेडी होगी. इसका टाइटल है ‘मस्तीजादे’.
फिल्म मस्तीजादे में सनी लियोन के किरदार का नाम होगा लैला लेले. जाहिर तौर पर यह नाम फिल्म ‘शूट आउट एड वडाला’ में उनके आइटम नंबर ‘लैला तेरी लुट लेगी’ से प्रेरित है. इस फिल्म को प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस प्रॉड्यूस करेगा. इस प्रॉडक्शन हाउस की पिछली फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली थी.
फिल्म मस्तीजादे को डायरेक्ट करेंगे मिलाप जावेरी. मिलाप अब तक डायलॉग राइटर के तौर पर जाने जाते रहे हैं. उन्होंने ‘मैं तेरा हीरो’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘शूट आउट एड वडाला’ का स्क्रीन प्ले और डायलॉग लिखे हैं. फिल्म लिखने में मिलाप की मदद करेंगे मुश्ताक शेख. मुश्ताक को मकबूलियत हासिल हुई थी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ लिखने से.