scorecardresearch
 

बैंकॉक में कार की धुलाई कर रही सनी लियोन को भीड़ ने घेरा

सनी लियोन की एडल्ट कॉमेडी फिल्म मस्तीजादे इन दिनों सुर्खियों में है. अब जहां सनी होंगी वहां तो कुछ खास होगा ही. बैंकॉक में फिल्म के कार वॉश सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

Advertisement

सनी लियोन की एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' इन दिनों सुर्खियों में है. अब जहां सनी होंगी वहां तो कुछ खास होगा ही. बैंकॉक में फिल्म के कार वॉश सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ. यह सीन काफी हॉट था. वे मीका सिंह के गाए और अमाल मलिक के कंपोज किए गाने पर अपनी अदाएं बिखेर रही थीं. तभी उन्होंने देखा कि लोगों की भीड़ उन्हें घेरकर बैठी है.

सनी बिकिनी में लाल रंग की स्पोर्ट्स कार को साफ कर रही थीं कि लोगों ने उनका नाम लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया. इससे यह बात तो जाहिर हो ही गई कि थाईलैंड में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. मजेदार यह कि इन चाहने वालों की भीड़ की वजह से डायरेक्टर ने जूनियर आर्टिस्ट्स की मदद नहीं ली और असल फैन्स के जरिए सीन शूट किया.

Advertisement

मिलाप बताते हैं, 'जब भीड़ ने सनी को घेर लिया तो हमने सभी को इस सीक्वेंस से जोड़ लिया.' मस्तीजादे 29 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement