एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से आई सनी लियोन ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपने झंडे गाड़ दिए हैं. 'जिस्म 2', 'जैकपॉट' और 'रागिनी एमएमएस 2' से सुर्खियों में आई सनी फिलहाल राजस्थान में बॉबी खान की फिल्म 'एक पहेली लीला' में बिजी हैं. लेकिन अचानक ही वहां उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई.
सनी ने जैसे-तैसे अपना शूट तो पूरा कर लिया लेकिन बाद में चेकअप कराने पर पता चला कि उन्हें स्किन इन्फेक्शन हो गया है.
रेगिस्तान में शूट होने वाले एक सीन में उन्हें सूखी घास से होते हुए झील से पानी लेकर आना था. लेकिन उससे उन्हें एलर्जी हो गई और पूरी बॉडी पर चकत्ते पड़ गए.
ऐसे में तुरंत एक डॉक्टर को बुलाकर फिल्म के सेट पर ही उनका चेकअप और इलाज करवाया गया. कुछ घंटों के लिए शूटिंग को रोक दिया गया, लेकिन सनी ने समय बर्बाद न करते हुए शूटिंग पूरी करवाई. 'एक पहेली लीला' 10 अप्रैल 2015 को रिलीज के लिए तैयार है.