बॉलीवुड में फिल्म अभिनेत्री और बीते समय में पॉर्न स्टार के तौर पर मशहूर रही सनी लियोन पर फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा (रामू) का ट्वीट करना भारी पड़ गया है. सनी लियोन पर निशाना साधने वाले ट्वीट पर जहां उन्हें चारों तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं. वहीं सनी लियोन ने भी इस बयान पर ट्वीट के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है. यह मामला यहीं रुकता नहीं दिखता. महिला दिवस के मौके पर रामगोपाल वर्मा की अभद्र टिप्पणी उनके लिए फजीहत बनती जा रही है. अब एक महिला संगठन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है.
आलोचनाओं के बौछार पर मांगी माफी
भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री समेत देश के अलग-अलग हिस्सों और हस्तियों के निशाने पर आने के बाद रामू ने कहा कि वे केवल उनकी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने अपने ट्वीट के लिए माफी मांगी. यहां हम आपको बता दें कि रामू ने 8 मार्च (महिला दिवस) के रोज ट्वीट किया था कि काश दुनिया की सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी ही खुशी देतीं जितना सनी लियोन देती है. उसके बाद से ही बवाल खड़ा हो गया है. रामू के खिलाफ की गई शिकायत में कहा गया है कि राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट के जरिए महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है.
सनी लियोन का वीडियो संदेश...
Change only happens when we have one voice, so let's choose your words wisely! Peace and love!! pic.twitter.com/B3SSX3fgaN
— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 9, 2017