एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. अंगूर से भरे टब में टॉपलेस बैठीं सनी मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है.
सनी लियोनी ने अपनी टॉपलेस वीडियो सोशल मीडिया में शेयर की है. दरअसल, यह वीडियो उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है. इस वीडियो में सनी टॉपलेस होकर अंगूर और पानी से भरे एक टब में बैठी नजर आ रही हैं. उनके दोनों हाथों में अंगूर है और वो मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बहुत से पागलों वाले कैप्शंस दिमाग में आ रहे हैं'.
View this post on Instagram
So many crazy captions come to mind 😛😜... #SunnyLeone #LifeonSets
Advertisement
फ्रोजेन 2 के प्रीमियर में बेटी और पति संग ने की शिरकत
पिछले दिनों सनी लियोनी पति डेनियल वेबर और बेटी निशा वेबर के साथ फ्रोजेन 2 के प्रीमियर में स्पॉट की गईं थी. निशा फिल्म फ्रोजेन की मुख्य किरदार एल्सा और एना की बड़ी फैन हैं. इस प्रीमियर पर निशा को अपनी दोनों फेवरेट किरदारों से मिलने का मौका मिला. ऐसे में निशा की खुशी देखने लायक थी. कुछ दिनों पहले सनी और डेनियल ने बेटी निशा के जन्मदिन के लिए फ्रोजेन थीम की पार्टी का भी आयोजन किया था.
View this post on Instagram
सनी अक्सर अपने परिवार के साथ आउटिंग्स पर नजर आती हैं. उनके दोनों बेटे नोआह और अशर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी को पिछली बार अर्जुन पटियाला फिल्म में देखा गया था. इसके अलावा फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में उन्होंने एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 28 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं.