scorecardresearch
 

अंगूर से भरे टब में सनी लियोनी हुईं टॉपलेस, शेयर किया वीडियो

सनी लियोनी ने टॉपलेस होकर अंगूर और पानी से भरे एक टब में बैठे हुए अपनी एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उनके दोनों हाथों में अंगूर है और वो मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सनी लियोनी (फाइल फोटो)
सनी लियोनी (फाइल फोटो)

Advertisement

एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. अंगूर से भरे टब में टॉपलेस बैठीं सनी मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है.

सनी लियोनी ने अपनी टॉपलेस वीडियो सोशल मीडिया में शेयर की है. दरअसल, यह वीडियो उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है. इस वीडियो में सनी टॉपलेस होकर अंगूर और पानी से भरे एक टब में बैठी नजर आ रही हैं. उनके दोनों हाथों में अंगूर है और वो मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बहुत से पागलों वाले कैप्शंस दिमाग में आ रहे हैं'.

View this post on Instagram

So many crazy captions come to mind 😛😜... #SunnyLeone #LifeonSets

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

Advertisement

फ्रोजेन 2 के प्रीमियर में बेटी और पति संग ने की श‍िरकत

पिछले दिनों सनी लियोनी पति डेनियल वेबर और बेटी निशा वेबर के साथ फ्रोजेन 2 के प्रीमियर में स्पॉट की गईं थी. निशा फिल्म फ्रोजेन की मुख्य किरदार एल्सा और एना की बड़ी फैन हैं. इस प्रीमियर पर निशा को अपनी दोनों फेवरेट किरदारों से मिलने का मौका मिला. ऐसे में निशा की खुशी देखने लायक थी. कुछ दिनों पहले सनी और डेनियल ने बेटी निशा के जन्मदिन के लिए फ्रोजेन थीम की पार्टी का भी आयोजन किया था.

View this post on Instagram

Happy birthday to my little angel Nisha Kaur Weber! You are the light in our day and are an angel from God! Happy birthday baby girl!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी अक्सर अपने परिवार के साथ आउटिंग्स पर नजर आती हैं. उनके दोनों बेटे नोआह और अशर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी को पिछली बार अर्जुन पटियाला फिल्म में देखा गया था. इसके अलावा फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में उन्होंने एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 28 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
Advertisement