scorecardresearch
 

बच्चों के लिए स्कूल खोलने जा रही हैं सनी लियोनी, कहा- मैं चाहती हूं बच्चे मस्ती करें

पोर्नस्टार से एक्ट्रेस बनीं बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी ने जिस भी क्षेत्र में अब तक कदम रखा है वहां उनका सिक्का जरूर चला है.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी ने जिस भी क्षेत्र में अब तक कदम रखा है वहां उनका सिक्का जरूर चला है. पोर्न इंडस्ट्री से निकल कर अभिनय, डांस और कॉस्मेटिक्स की दुनिया में कदम रखने के बाद अब सनी लियोनी जल्द ही एजुकेशन सेक्टर में भी एंट्री लेने जा रही हैं. सनी लियोनी के बारे में खबर है कि वह अब जल्द ही स्कूल खोलेंगी.

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी बच्चों के लिए स्कूल खोलेंगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया, "सनी लियोनी को बच्चों से बहुत लगाव है और वह 3 बच्चों की मां भी हैं. वह इस बात को समझती हैं कि बच्चों के ओवरऑल विकास के लिए शुरुआती कुछ साल कितने महत्वपूर्ण होते हैं."

View this post on Instagram

Hey there 😘 Lips: #Caramello by @starstruckbysl

Advertisement

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी ने इस स्कूल पर काम करने में बहुत सा वक्त और मेहनत लगाई है, उन्होंने खुद बैठ कर इसके फीचर्स, इंटीरियर और सुविधाओं पर काम किया है. सनी और उनके पति के लिए यह स्कूल किसी सपने की तरह है. यह स्कूल एक आर्ट स्कूल नहीं बल्कि एक प्लेस्कूल होगा जिसमें बच्चे आर्ट और फ्यूजन कर सकेंगे.

सनी ने कहा, "हमारा विजन रचनात्मकता और सुविधाओं को एक साथ लाना है ताकि बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके. हम नहीं चाहते कि बच्चे सिर्फ किताबों तक ही सीमित होकर रह जाए. हम चाहते हैं कि वो खुद दुनिया को एक्सप्लोर करें और नई चीजें सीखें. मैं चाहती हूं कि बच्चे मजे करें."

Advertisement
Advertisement