scorecardresearch
 

हैलोवीन पर मेक्सिको की चित्रकार बनीं सनी लियोनी, शेयर किया ये पोस्ट

हैलोवीन के मौके पर सनी मेक्सिकन पेंटर फ्रीडा काहलो के लुक में नजर आईं. वे अपनी पेंटिंग्स के साथ ही अपने एक्टिविज्म को लेकर भी दुनिया भर में प्रसिद्ध रही हैं. सनी ने इसके अलावा हैलोवीन के मौके पर अपने पति के साथ भी तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
सनी लियोनी अपने पति के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
सनी लियोनी अपने पति के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

31 अक्टूबर को मनाए गए हैलोवीन डे पर बॉलीवुड के कई सितारे अलग-अलग लुक्स में नजर आए. स्वरा भास्कर, बिपाशा बसु जैसी स्टार्स के अलावा सनी लियोनी ने भी अपना एक दिलचस्प लुक शेयर किया है. हैलोवीन के मौके पर सनी मेक्सिकन पेंटर फ्रीडा काहलो के लुक में नजर आईं. वे अपनी पेंटिंग्स के साथ ही अपने एक्टिविज्म को लेकर भी दुनिया भर में प्रसिद्ध रही हैं. सनी ने इसके अलावा हैलोवीन के मौके पर अपने पति के साथ भी तस्वीर शेयर की है. सनी ने अपनी तस्वीर को स्पैनिश में कैप्शन देते हुए लिखा था, गुड इवनिंग दोस्तों, मेरा नाम फ्रीडा है. फैंस ने सनी के लुक की काफी तारीफ की है.

बता दें कि सनी लियोनी सभी त्योहारों को धूम-धाम से मनाती हैं. हैलोवीन से पहले उन्होंने पारंपरिक अंदाज में अपनी फैमिली के साथ दिवाली मनाई थी. उनकी पूरी फैमिली ने इस मौके पर येलो कलर का पारंपरिक परिधान पहना था. सनी ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, दिवाली के दिन पूरे परिवार के साथ मैचिंग कपड़े पहनना काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने इसके अलावा निशा के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Halloween gouls and goblins!! Love Frida and Sid!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

नवाजुद्दीन के साथ डांस नंबर में नजर आई थीं सनी

बता दें कि सनी और डेनियल चार साल की निशा के पेरेंट्स हैं. इसके अलावा उनके दो जुड़वां बच्चे नोआह और एशर भी हैं. इस सेलेब्रिटी कपल ने साल 2017 में निशा को महाराष्ट्र के लातूर से एडॉप्ट किया था. इसके बाद साल 2018 में सरोगेसी के सहारे दोनों अपने बेटों के पेरेंट्स बने थे. पिछले महीने सनी ने अपने हसबैंड डेनियल का 41वां जन्मदिन भी सेलेब्रेट किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक डांस नंबर में नजर आई थीं. मोतीचूर चकनाचूर नाम की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement