scorecardresearch
 

PETA के नए एड में दिखेगा सनी लियोनी का BOLD LOOK, फोटो हुई वायरल

सनी लियोनी पशु अधिकार संगठन PETA से जुड़ी हुई हैं और हाल ही में उनका एक नया एड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

Advertisement
X
PETA के एड में सनी लियोनी
PETA के एड में सनी लियोनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी Peta से जुड़ी हुई हैं. हाल में उनके लिए एक कैंपन की सनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में सनी लाल मिर्च पर लेटी हुई हैं और जिंदगी को स्पाइसी बनाने की बात कर रही हैं.

Advertisement

हाल ही में People For Ethical Treatment of Animals यानि कि PETA ने एक कैंपेन का एड शूट किया है जिसमें सनी लियोनी को मॉडल बनाया गया है. इस एड में सनी काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. सनी ने इस एड की फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस एड में सनी लाल मिर्चों पर लेटी हुई हैं और टाइटल है 'स्पाइस अप योर लाइफ! गो वेजिटेरियन.'

क्रैश होने से बचा सनी लियोनी का प्लेन, VIDEO में बताया कैसे टला हादसा

सनी लियोनी ने अपने इस एड के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जब जानवरों को कटते हुए देखती थी तो मैं बहुत रोती थी. मैंने ऐसी चीजें देखी हैं जिन्हें मैं भुला नहीं सकती और ये मुझे नॉन वेज खाने से रोकती हैं. सनी ने आगे कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा सब्जियां खाती हूं और मुझे ये बेहद अच्छा लगता है. सनी ने अब वेजिटेरियन हो गई हैं.

Advertisement

सनी लियोन ने बताया- शाहरुख खान हैं बेहतरीन और समर्पित पिता

At the launch of my new @PetaIndia campaign 2017!! Yay!!! Woot woot! #SunnyLeone #PETA #govegan

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें कि पेटा एक पशु अधिकार संगठन है. Peta ने हाल ही में एक कार्यक्रम रखा था जिसमें नॉन-वेज छोड़ने की मुहिम को बढ़ावा देने की बात की गई है.

 रामू के ट्वीट पर सनी लियोन भड़कीं, वीडियो मैसेज से दिया जवाब...

Advertisement
Advertisement