scorecardresearch
 

'टीना एंड लोलो' की शूटिंग में सनी लियोन घायल

अभिनेत्री सनी लियोन अपनी आगामी फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में एक एक्शन सीन करते हुए घायल हो गईं. ‘टीना एंड लोलो’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें दोनों ही अभिनेत्रियों (सनी और करिश्मा तन्ना) को कई भारी-भारी स्टंट करने हैं. लेकिन एक ऐसा स्टंट कुछ गलत हो गया.

Advertisement
X
टीना एंड लोलो की शूटिंग कर रही थीं सनी लियोन
टीना एंड लोलो की शूटिंग कर रही थीं सनी लियोन

अभिनेत्री सनी लियोन अपनी आगामी फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में एक एक्शन सीन करते हुए घायल हो गईं. ‘टीना एंड लोलो’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें दोनों ही अभिनेत्रियों (सनी और करिश्मा तन्ना) को कई भारी-भारी स्टंट करने हैं. लेकिन एक ऐसा स्टंट कुछ गलत हो गया.

Advertisement

सनी की पसलियों में थोड़ी चोट पहुंची है और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए शूटिंग न करने की सलाह दी है. हालांकि सनी के मुंबई में सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच जाने की खबरें हैं.

निर्देशक देवांग ढोलकिया ने कहा, ‘दोनों लड़कियों के एक्शन सीन के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश सनी को चोट लग गई. हमें खुशी है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है और हम उनके पेशेवर व्यवहार की सराहना करते हैं. दोनों ही लड़कियों ने अपने स्टंट खुद करने पर जोर दिया था इसलिए हमने उनके लिए बचाव के अतिरिक्त उपाय किए हैं.’

Advertisement
Advertisement