scorecardresearch
 

राखी ने कहा उनके अंग प्रदर्शन करने की वजह है एक्‍ट्रेस सनी लियोन

बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों और अंग प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्‍ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में एक और चौंका देने वाला बयान दिया है. राखी का कहना है कि उन्‍हें अंग प्रदर्शन के लिए सनी लियोन ने मजबूर कि‍या है.

Advertisement
X
Rakhi Sawant and Sunny Leone
Rakhi Sawant and Sunny Leone

बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों और अंग प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्‍ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में एक और चौंका देने वाला बयान दिया है. राखी का कहना है कि उन्‍हें अंग प्रदर्शन के लिए सनी लियोन ने मजबूर कि‍या है.

Advertisement

राखी का कहना है कि , 'अगर मैं एक्‍सपोज नहीं करेंगी तो मुझे फिल्‍में नहीं मिलेंगी, क्‍योंकि लोगों को वही पसंद है जो सनी लियोन करती हैं. इसलिए अगर मैं अंग प्रदर्शन नहीं करूंगी तो फिल्‍म किसी और को मिल जाएगी.'  राखी ने एक ट्रेड अखबार को दिए इंटरव्‍यू में यह भी कहा कि हमेशा विवादों में घिरे रहने से उनकी जिंदगी बहुत नेगेटिव हो गई है. उन्‍होंने कहा, 'लोगों ने मुझे नेगेटिव बना दिया है. विवादों में रहने की वजह से मुझे नहीं लगता कि कोई लड़का मुझसे शादी करेगा. लेकिन मुझे इसका गम नहीं है क्‍योंकि मैं अमिताभ बच्‍चन और शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की बेटी तो हूं नहीं कि मेरे लिए सब आसान हो.'

Advertisement
Advertisement