scorecardresearch
 

100 लीटर दूध से नहाईं सनी लियोन

बॉलीवुड की हॉट हिरोइनों में शुमार सनी लियोन लोगों को चौंकाने में माहिर हैं. उनकी नई फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी 100 लीटर दूध से नहाती नजर आएंगी. बोल्ड सीन से भरपूर इस फिल्म में मिस्ट्री और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.

Advertisement
X
फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियोन
फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियोन

बॉलीवुड की हॉट हिरोइनों में शुमार सनी लियोन लोगों को चौंकाने में माहिर हैं. उनकी नई फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी 100 लीटर दूध से नहाती नजर आएंगी. बोल्ड सीन से भरपूर इस फिल्म में मिस्ट्री और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.

Advertisement


फिल्म को बॉबी खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में 'बेबी डॉल' के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव मुख्य भूमिका में है. फिल्म में ऐश्वर्या-सलमान की हिट 'ढोली तारो ढोल बाजे' पर सनी हॉट डांस करती नजर आएंगी. सनी फिल्म के एक डायलॉग में कहती हैं.. 'सक्सेस का शॉर्ट कट है शॉर्ट स्कर्ट'. फिल्म के इस डायलॉग के इर्द-गिर्द ही पूरी फिल्म शूट की गई है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

सनी लियोन ने इस फिल्म में दूध से स्नान किया है. राजस्थान की ठंड में शूट किए गए इस सीन के लिए 100 लीटर दूध का इस्तेमाल किया गया है. खबरों के मुताबिक इस सीन को फिल्माने के लिए दूध में गर्म पानी मिलाया गया. सनी लियोन के फिल्म में 3 अवतार हैं , एक पिछले जन्म की, एक गांव की लड़की और एक ग्लैमरस लड़की.

Advertisement
Advertisement