scorecardresearch
 

PHOTO: रिएलिटी शो के सेट पर पति को किस करती दिखीं सनी लियोन

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल जिम कॉर्बेट में रिएलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं. शूट के दौरान वो हैरान तब रह गईं जब उनके पति डेनियल वीबर उन्हें सरप्राइज देने पहुंच गए.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

Advertisement

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल जिम कॉर्बेट में रिएलिटी शो की शूटिंग कर रही हैं. शूट के दौरान वो हैरान तब रह गईं जब उनके पति डेनियल वीबर उन्हें सरप्राइज देने पहुंच गए.

मिलते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया और किस किया. सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेनियल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, शानदार लम्हें...

 

Came all the way from Mumbai to see me in the jungle!! @dirrty99 14hr journey! So sweet.

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 

Moments!! Amazing moment! @dirrty99

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें कि सनी और डेनियल की शादी को पांच साल हो गए हैं और दोनों आज भी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. इवेंट, एयरपोर्ट हर जगह वो हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं.
एकता की वेब सीरीज 'रागिनी MMS 2.2' में इस एक्ट्रेस ने किया सनी लियोन को रिप्लेस

आज की जिंदगी में जहां रिश्तों को टूटने में टाइम नहीं लग रहा, वहां सनी और डेनियल की जोड़ी कप्लस के लिए ट्रेंड सेट कर रही है.

Advertisement

सनी बॉलीवुड में आने से पहले पोर्न स्टार थी और डेनियल संग उनका रिश्ता उसी समय से है. दोनों ने मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का बहुत साथ दिया है.

Advertisement
Advertisement