कोरोना वायरस का खतरा दुनियाभर में मंडरा रहा है और ऐसे में सभी को घर में रहने और ट्रेवल ना करने की हिदायत सरकार से मिल रही है. लेकिन एक्ट्रेस सनी लियोनी कोरोना के बीच भारत से यूएस चली गई हैं. अपने साथ सनी अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों को भी ले गई हैं.
फोटो शेयर कर दी खबर
सनी लियोनी ने मदर्स डे पर पोस्ट लिख सभी को इस बारे में बताया. उन्होंने लिखा, 'सभी मॉम्स को हैप्पी मदर्स डे. जब आपकी जिंदगी में बच्चे आ जाते हैं तो आप अपनी प्राथमिकताओं और ख्याल को पीछे छोड़ उनके बारे में सोचते हैं. डेनियल वेबर और मैं अपने बच्चों को वहां लेकर आए हैं जहां हमें लगता है कि वो इस अदृश्य वायरस कोरोना से ज्यादा सुरक्षित करेंगे. घर से दूर हमारे एक घर जो लॉस एंजलिस में है. मुझे पता है मेरी मां मुझे यही करने को कहती. मां आपको याद करती हूं मां.'
View this post on Instagram
सनी के अलावा उनके पति डेनियल वेबर ने कैलिफोर्निया से अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने कमेंट में बताया कि वो गोवत फ्लाइट से विदेश गए हैं. यहां उनके फैन्स ने उनकी वापसी पर खुशी भी जताई.
कैसे शूट हुआ पॉपुलर शो शक्तिमान, तस्वीरों में देखें पर्दे के पीछे की कहानी
स्मृति ईरानी की पोस्ट पर एक साथ आया सास बहू परिवार, शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी मुंबई में परिवार संग रह रही थीं. उन्होंने कई टिक टॉक वीडियो और लॉकडाउन में समय बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.