scorecardresearch
 

'रईस' के 'लैला ओ लैला' गाने में ऐसी दिखेंगी सनी लियोन

शाहरुख की फिल्म 'रईस' में सनी लियोन 'लैला मैं लैला' में कुछ इस लुक में नजर आएंगी.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

Advertisement

अभिनेत्री सनी लियोन को सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'रईस' में फिल्माए गए 'लैला मैं लैला' गाने में देखा जाएगा. इस गाने की फोटो सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी की गई. सनी का कहना है कि वह राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं.

इस फोटो में सनी को नीले रंग की लंहगा चोली में देखा जा रहा है. वह इस देसी अवतार में सुंदर नजर आ रही हैं.

अपनी इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए सनी ने लिखा , 'लैला मैं लैला' गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. 'रईस' का सफर शुरू हो गया है. मैं आ रही हूं.'

'रईस' फिल्म का यह गाना 1980 में आई फिल्म 'कुर्बानी' के गीत 'लैला ओ लैला' से लिया गया है. शाहरुख ने ट्वीट किया, 'राम संपत और सनी लियोन पुरानी यादें ताजा करने को तैयार.'

Advertisement

गुजरात में 1980 के दशक के समय पर आधारित फिल्म 'रईस' एक शराब तस्कर की कहानी है, जिसके कारोबार को एक पुलिसकर्मी चुनौती देता है. फिल्म में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement