सनी लियोनी पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक का सफर पूरा किया है. अब वे बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित हैं. अन्य एक्ट्रेस की तरह जल्द सनी लियोनी भी एक नई पहल शुरू करेंगी. उन्हें 15 मार्च का इंतजार है.
दरअसल, सनी लियोनी ने वैलेंटाइन डे पर ट्वीट कर बताया कि वे अपनी कॉस्मेटिक लाइन शुरू करने जा रही हैं. 15 मार्च को इसकी लॉन्चिंग होगी. ये दुनियाभर में उपलब्ध रहेगा.
Hey everyone!! Here is my #ValentinesDay surprise. @StarStruckbySL will be launching worldwide on 15th March!! 🤩https://t.co/QcPgG1J6ns@DanielWeber99 pic.twitter.com/3u5F0cju74
— Sunny Leone (@SunnyLeone) February 14, 2018
सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 30 दिन और. 'स्टार स्ट्रक बाय सनी'. दुनियाभर में कॉस्मेटिक लॉन्च किया जाएगा. 'स्टार स्ट्रक बाय सनी' सनी के नए प्रोडक्ट का नाम होगा.
सनी लियोनी के खिलाफ शिकायत, पोर्नोग्राफी फैलाने का आरोप
सनी लियोनी अब एक बेटी की मां भी हैं. उन्होंने बताया, बेटी निशा के साथ समय बिताने के लिए उसे अपने शूटिंग सेट पर भी ले जाती हूं. मैं अपने दिन की शुरुआत भी बेटी निशा का चेहरा देखकर करती हूं.
मिड-डे के मुताबिक, सनी कहती हैं, ‘शूट पर जाने से पहले मैं अपनी बेटी के साथ खूब खेलती हूं. वहीं कभी-कभी हम निशा को सेट पर भी ले जाते हैं. इसके चलते वह लोगों के साथ लंच भी करती हैं. अपने बच्चे को देखना दुनिया में सबसे प्यारी फीलिंग है. ये मेरी जिंदगी का बहुत खूबसूरत पड़ाव है.’