scorecardresearch
 

जैकपॉट में सनी लियोन चलीं कटरीना कैफ की राह

सनी लियोन की फिल्म 'जैकपॉट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में सनी लियोन ने जमकर सेक्स का छौंक लगाया है. फिल्म के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद हैं, वही कैजाद, जिन्होंने बूम के जरिये कटरीना कैफ को 2003 में लॉन्च किया था.

Advertisement
X
सनी लियोन और कटरीना कैफ
सनी लियोन और कटरीना कैफ

सनी लियोन की फिल्म जैकपॉट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में सनी लियोन ने जमकर सेक्स का छौंक लगाया है. फिल्म के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद हैं, वही कैजाद जिन्होंने बूम के जरिये कटरीना कैफ को 2003 में लॉन्च किया था.

Advertisement

खास यह कि वह कटरीना के जादू से अभी तक नहीं निकल सके हैं, तभी फिल्म में सनी भी बिल्कुल उसी अंदाज से अपनी कमीज उतारती हैं, जैसे फिल्‍म 'बूम' में कटरीना ने किया था.

इसके अलावा, फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और सचिन जोशी भी हैं, लेकिन ट्रेलर में अगर किसी का जलवा नजर आता है तो वह सिर्फ सनी लियोन का है. वे बिकिनी में नजर आ रही हैं, कपड़े उतार रही हैं, धमाल डांस कर रही हैं और एक सेक्स सीन भी है. 'जैकपॉट' 13 दिसंबर को रिलीज होगी. सनी के धमाल के लिए रहें तैयार.

Advertisement
Advertisement