अपनी फिल्मों के सेट पर कैटरीना कैफ और नरगिस फाखरी के हिन्दी सीखने को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है. अब इंडो-कनाडाई हसीना सनी लियोन भी उनके पदचिन्हों पर चल रही हैं. ज़ी टीवी के फीयर फाइल्स के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान शो के सेट पर सनी को अपना हिन्दी ज्ञान बढाते देखा गया ताकि वे हिन्दी संवादों को सटीक तरीके से अदा कर सकें. सेट पर समय से पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी टीम और शो के निर्माता की मदद लेते हुए पूरा एक घंटा इसी काम में बिताया, क्योंकि वे अपना उच्चारण एकदम सही चाहती थीं.
लिट्ल ब्लैक ड्रेस में हमेशा की तरह आकर्षक नजर आ रहीं सनी बिल्कुल पेशेवर तरीके से हिन्दी सीख रही थीं. वे चाहती थीं कि निर्माता उनके डायलॉग किसी और से डब न कराएं, इसलिए वे लंबे समय तक सेट पर रहकर तब तक रीटेक देती रहीं जब तक कि वे अपने डायलॉग्स से संतुष्ट नहीं हो गईं. हर टेक के बाद मॉनिटर पर अपने सीन देखते हुए सनी अपनी हिन्दी को लेकर इतनी चौकन्नी थीं कि उन्होंने कैमरे के सामने आने से पहले अपनी वैनिटी वैन में आईने के सामने जाकर अपनी लाइन्स की रिहर्सल करने के लिए कुछ समय अकेले में बिताया.
वे ‘रागिनी एमएमएस-2‘ के प्रमोशन के लिए यहां आई थीं. सनी से पहले कैटरीना कैफ और नरगिस फाखरी ने भी कई-कई घंटे अपने भाषा कोच के साथ बिताए और हिन्दी की उच्चारण क्लासेस भी लीं. अब ऐसा लगता है कि सनी भी उसी राह पर चल रही हैं और अभिनय के प्रति गंभीर नजर आ रही हैं.