यह तो सभी जानते हैं कि सिंगर जस्टिन बीबर 10 मई को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं. कॉन्सर्ट में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट तो पहले से ही परफॉर्म करने वाले थे लेकिन अब खबर है कि सनी लियोनी भी कॉन्सर्ट में अपने डांस का जलवा दिखाएंगी.
भारत में परफॉर्म करेंगे हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर
मिड डे से बातचीत में एक सूत्र ने बताया, 'सनी कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना चाहती हैं. वो भारत और दुनियाभर में फेमस हैं, इसलिए अगर वो कॉन्सर्ट में परफॉर्म करती दिख जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. उनके अलावा भी कई बड़े नामों पर चर्चा की जा रही है.'
बाथटब में रोमांस करती सनी लियोन, देखिए फोटोज
जस्टिन बीबर को भारत लाने वाले अर्जुन जैन ने कहा, 'बहुत से सिलेब्स ने कॉन्सर्ट में आने के लिए हां कह दिया है. हम इस इवेंट को बहुत बड़ा बनाना चाहते हैं.'