सनी लियोन एक बार फिर आइटम सॉन्ग में जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के आइटम सॉन्ग 'पिंक लिप्स' में सनी अपने हॉट अंदाज से दर्शकों को लुभा रही हैं. सनी ने इस गाने में सेक्सी डांस मूव्स किए हैं.
गाने में सनी ने 6 अलग-अलग आउटफिट्स पहने हैं. इस गाने के बोल हैं 'पिंक लिप्स पिंक लिप्स, पल पल तुझको करते हैं मिस'. इस गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है व गाया है अंजन और खुशबू ने. इससे पहले 'लैला' गाने को भी सनी के फैन्स ने बेहद पसंद किया था.
फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में अभिनेता सुशांत सिंह, जय भानुशाली और सुरवीन चावला अहम भूमिका में हैं. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी.