सनी लियोनी अकसर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं और ये चर्चा में भी आ जाती हैं. लेकिन उनकी हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई दो फोटो कुछ खास हैं. इन फोटो में सनी अपने चेहरे पर लेप लगाए दिख रही हैं. एक दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वे थोड़ी भयावह दिख रही हैं.
Something like you have never seen before - prosthetics for my next amazing project 😎 #SunnyLeone
इन तस्वीरों के पीछे की कहानी यह है कि सनी लियोनी अपने नए फिल्म प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं और वे अपना प्रोस्थेटिक मेकअप करा रही हैं. सनी ने एक मास्क के साथ अपने 2 फोटो शेयर किए हैं. उनके यह फोटो आने वाले नए प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. बता दे कि सनी इसे पहले अपना 'अमेजिंग प्रोजेक्ट' बता चुकी हैं. हालांकि वे कैसी दिखने वाली हैं, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ.
सनी के इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. इन्हें लाखों लाइक्स मिले हैं. सनी जल्द ही अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी. इसका निर्देशन राजीव वालिया कर रहे हैं. इस फिल्म के बारे में सनी एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं, 'फिल्म में आपको मेरा अलग लुक देखने को मिलेगा. इससे पहले आपने कभी मुझे इस तरह नहीं देखा होगा.'