सनी लियोनी अपने फैंस के बीच खासी लोकप्रिय हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के कमेंट्स का जवाब देती हैं और कई बार फैंस के साथ सेल्फीज भी क्लिक कराती हैं. आमतौर पर सनी का रवैया फैंस के साथ काफी फ्रेंडली माना जाता रहा है लेकिन हाल ही में एयरपोर्ट पर सनी ने कुछ लोगों के साथ सेल्फी क्लिक कराने से मना कर दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.
कई ट्रोल्स ने सनी के एटीट्यूड को एकदम गलत बताया था और कहा था कि समय के साथ-साथ सनी भी किसी अहंकारी स्टार की तरह एक्ट कर रही हैं. हालांकि सनी ने आखिरकार इस मामले में फैंस के साथ सेल्फी ना लेने की असल वजह बताई है.
View this post on Instagram
@sunnyleone via Instagram stories :
Advertisement
View this post on Instagram
जूम टीवी के साथ बातचीत में सनी ने बताया कि उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी कोरोना वायरस के डर से क्लिक नहीं कराई थी. उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने आपको, अपने परिवार और अपने बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने की कोशिश कर रही हूं और इसलिए फैंस के साथ सेल्फी नहीं ले रही हूं तो मुझे नहीं लगता कि इस पर मुझे ट्रोल किया जाना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सनी ने ये भी कहा था कि ये बेहद अनफेयर है कि लोग किसी के पर्सनल स्पेस में दखलअंदाजी करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे देखना चाहेंगी कि ऐसी ही स्थिति में उन्हें ट्रोल करने वाले लोग कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.
सारा के बाद जवानी जानेमन की अलाया का क्रश होने से खुश हैं कार्तिक आर्यन
View this post on Instagram
Advertisement
कोरोना वायरस को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही हैं सनी लियोनी
सनी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए लोगों को आगाह किया था. उन्होंने लिखा था- सुरक्षित रहना काफी कूल है. अपने आसपास हो रही चीजों को लेकर इग्नोरेंट मत बने रहिए और ये मत सोचिए कि कोरोना वायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता है. स्मार्ट बनो और सुरक्षित बनो. सनी अपनी थाइलैंड ट्रिप के दौरान भी चेहरे पर मास्क लगाए दिखाई दी थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी अपनी फिल्मों के साथ ही साथ फैशन इवेंट्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले लैक्मै फैशन वीक में रैंपवॉक किया था.