scorecardresearch
 

सनी लियोनी को मिला था 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में रोल, इसलिए किया मना

सनी लियोनी ने बताया, क्या है उनका गेम ऑफ थ्रोन्स से कनेक्शन. एक्ट्रेस ने क्यों पॉपुलर शो में काम करने से किया था मना?

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें वर्ल्डवाइड पॉपुलर शो ''गेम ऑफ थ्रोन्स'' में रोल ऑफर किया गया था. लेकिन सनी ने ये रोल करने से मना कर दिया था. जानें क्यों...

उन्होंने गेम ऑफ थ्रोन्स से अपने कनेक्शन पर बोलते हुए कहा, ''मुझे इस फैंटेसी ड्रामा शो में रोल ऑफर हुआ था. जिसके लिए मैं भी काफी एक्साइटेड थी. लेकिन मैं इसे नहीं कर पाई.''

इसकी वजह बताते हुए सनी ने कहा, ''एक दिन मुझे मैसेज आया. उस शख्स ने कहा, मुझे पता है कि मैं आखिरी वक्त में कह रहा हूं लेकिन हम आपको गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए कास्ट करना चाहते हैं. ये ऑफर सुनकर मैं हैरान थी. मैंने कहा- ओह माई गॉड! ये कैसे हो सकता है.''

View this post on Instagram

Loved this look by @pooja_shroff_official @red_door_luxury Accessories by @mad.glam styled by @hitendrakapopara Assisted by @komalkawar

Advertisement

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

वे कहती हैं, ''बाद में उन्होंने मुझे IMDB लिंक भेजा. जिसके बाद मालूम पड़ा कि वह फेक कॉल थी.'' किसी शख्स ने सनी लियोनी संग प्रैंक किया था.

दूसरी तरफ, सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे तमिल सिनेमा की वॉर ड्रामा मूवी में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे एमटीवी के शोज Splitvilla and Man VS Wild में नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले सनी पर बनी बायोपिक सीरीज Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है.

Advertisement
Advertisement