scorecardresearch
 

सनी लियोनी की 'मस्तीजादे' का बोल्ड और बिंदास टीजर रिलीज

दर्शकों को आहें भरवाने के लिए सनी लियोनी का नाम ही काफी है. लेकिन  अगर परदे पर वे आएं और अंदाज कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो तो दर्शकों का क्या हाल होगा यह वाकई काफी दिलचस्प है.

Advertisement
X
फिल्म 'मस्तीजादे'
फिल्म 'मस्तीजादे'

दर्शकों को आहें भरवाने के लिए सनी लियोनी का नाम ही काफी है. लेकिन अगर परदे पर वे आएं और अंदाज कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो तो दर्शकों का क्या हाल होगा यह वाकई काफी दिलचस्प है.

Advertisement

सनी लियोनी की एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' कुछ ऐसा ही मसाला लेकर आ रही है, जिसमें सनी लियोनी न सिर्फ 27 बिकिनी सूट में नजर आएंगी बल्कि फिल्म के डायलॉग भी काफी बोल्ड हैं.

फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और इस छोटी-सी झलक से ही बात समझ आ गई है कि सेक्स और कॉमेडी का जबरदस्त मसाला इसमें है. फिल्म का सिक्का उछलेगा द्विअर्थक डायलॉग तो काफी गुदगुदाता है. यह बात भी समझ आ जाती है कि आखिर सेंसर बोर्ड को 500 कट लगाने की जरूरत भी क्यों पड़ी.

सनी लियोनी, तुषार कपूर, वीर दास और रितेश देशमुख की 'मस्तीजादे' 29 जनवरी 2016 को रिलीज हो रही है. फिल्म को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement