scorecardresearch
 

टॉलीवुड में सेक्सी टीचर का रोल निभाएंगी सनी लियोन

सनी लियोन भूत और गैंगस्टर की पत्नी का रोल निभा चुकी हैं और अब जल्द ही वो टीचर के सेक्सी अवतार में दिखाई देंगी. टॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म में सनी लियोन टीचर का रोल निभाएंगी.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

सनी लियोन भूत और गैंगस्टर की पत्नी का रोल निभा चुकी हैं और अब जल्द ही वो टीचर के सेक्सी अवतार में दिखाई देंगी. टॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म में सनी लियोन टीचर का रोल निभाएंगी.

Advertisement

PHOTOS: जब लाल परी बन गईं सनी लियोन
PHOTOS: सनी लियोन के इस देसी अंदाज के क्‍या कहने...

अब सनी किस सबजेक्ट की क्लास लेंगी इसका पता तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा. टीचर की भूमिका सनी तेलुगु फिल्म करंट थीगा में निभाएंगी.

इस फिल्म में वे मंचू मनोज के अपोजिट हैं. जी नागेश्वरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी पहले आइटम सॉन्ग करने वाली थी, लेकिन बाद में उनका रोल बढ़ा दिया गया. रोल छोटा लेकिन अहम है. वे आइटम सॉन्ग के अलावा ग्लैमरस टीचर के रूप में भी दिखाई देंगी.

Advertisement
Advertisement