सनी लियोन की अगली फिल्म मिलाप झावेरी की एडल्ट कॉमेडी 'मस्तीजादे' है,
जिसमें उनके साथ तुषार कपूर, वीरदास और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. यह पहला
मौका है जब सनी मिलाप के साथ फिल्म में काम कर रही हैं.
फिल्म के सेट पर दोनों की बॉन्डिंग ऐसी हुई कि वे अच्छे दोस्त बन गए. हाल ही में जब मिलाप अपना जन्मदिन मना रहे थे तो सनी ने बर्थडे बॉय को बिकनी टी-शर्ट
भेजी.
मिलाप बताते हैं, 'सनी को मस्तीजादे में ढेरों मौकों पर बिकिनी पहननी पड़ी है, इसलिए उन्होंने बिकिनी बदला लिया है. कुछ बिकिनी टी-शर्ट्स के अलावा उन्होंने मुझे स्लोगन टी-शर्ट्स भी दी हैं. सनी पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं और उनके साथ कताम करना अनोख अनुभव रहा.' मस्तीजादे अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में है.