scorecardresearch
 

आखि‍र क्या है सनी लियोन की ख्वाहिश?

बॉलीवुड में 'जिस्म 2' से डेब्यू करने वाली सनी लियोन को बॉलीवुड में कदम रखे लगभग तीन साल हो गए हैं. सनी ने स्क्रीन पर अलग-अलग किरदार निभाए हैं.

Advertisement
X
Sunny leone
Sunny leone

बॉलीवुड में 'जिस्म 2' से डेब्यू करने वाली सनी लियोन को बॉलीवुड में कदम रखे लगभग तीन साल हो गए हैं. सनी ने स्क्रीन पर अलग-अलग किरदार निभाए हैं. अब सनी ने अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की है, वो सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहती हैं.

Advertisement

ट्विटर पर सनी लियोन के एक फैन ने उनसे पूछा कि आपका ड्रीम रोल क्या है और क्या ये सुपरवुमन का कैरेक्टर तो नहीं है? इसके जवाब में सनी लियोन ने कहा कि हां, मैं सुपरहीरो बनना चाहती हूं.

 

गौरतलब है सनी लियोन ने 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. उसके बाद 'रागिनी एमएमएस 2', 'जैकपॉट' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्में कीं. आजकल सनी एमटीवी के एक रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement