scorecardresearch
 

VIRAL: सेट पर सनी लियोन पर सांप ने किया हमला, देखें फिर क्या हुआ

शूटिंग सेट पर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सनी लियोनी के होश, वीडियो में देखें गुस्से में कैसे एक शख्स के पीछे दौड़ती नजर आ रही हैं सनी.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

बॉलीवुड में इरॉटिक, रोमकॉम कई फिल्में करने वालीं बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह अपने होशो हवास ही खो बैठीं. सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में सनी शूट से पहले स्क्र‍िप्ट पढ़ती हुई नजर आ रही हैं. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि सनी डर के मारे चीख उठती हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

सनी और अरबाज की 'तेरा इंतजार है' का ट्रेलर लॉन्च, देखें Video

दरअसल सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में उन्हें शूट से पहले स्‍क्र‍िप्ट को पढ़ते हुए दिखाया गया है. तभी उनकी टीम में से एक मेंबर सनी पर प्रैंक करते हुए नजर आता है. टीम के ये मेंबर सनी के गले के पास एक सांप लटकाते हुए नजर आता है. घबराइए नहीं ये एक नकली सांप है. सनी जैसे ही इस सांप को देखती हैं, डर के मारे घबरा जाती हैं और प्रैंक करने वाले शख्स के पीछे पूरी एनर्जी से उसे पीटने के लिए दौड़ती हैं.

Advertisement

सनी लियोनी के नवरात्रि विज्ञापन पर विवाद, सरकार से की शिकायत, लोगों में गुस्सा

सनी का ये फनी वीडियो वाकई देखने वाले के चेहरे पर स्माइल ले आता है. इस वीडि‍यो में सनी के हाव भाव देखने के बाद एक बात तो साफ कही जा सकती है कि उनकी टीम का सनी पर किया गया ये प्रैंक कामयाब रहा.

My team played a prank on me on set!! @sunnyrajani @tomasmoucka mofos!!!!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

प्रीमियर फुटसाल से जुड़ीं सनी लियोनी, इस टीम की सह-मालकिन बनीं

सनी लियोनी कुछ दिन पहले ही सलमान खान के शो बिग बॉस में अपनी आने वाली फिल्म तेरा इंतजार को प्रमोट करती नजर आईं थी. सनी के साथ सलमान के भाई अरबाज खान भी बिग बॉस सेट पर पहुंचे थे. फिल्म तेरा इंतजार मे सनी लियोनी अरबाज खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement