बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन कन्नड़ फिल्म फैन्स को भी एंटरटेन करने की तैयारी में हैं. कन्नड़ फिल्म 'लव यू आलिया' में सनी मेहमान भूमिका में नजर आएंगी.
वह फिल्म में एक विशेष गाने पर थिरकती हुई भी दिखाई देंगी. फिल्म के निर्देशक इंद्रजीत ने बताया, 'सनी को कैमियो की भूमिका के लिए चुना गया है. वह युवा कन्नड़ एक्टर के साथ कामाक्षी गाने पर भी थिरकेंगी. वह जून में शूटिंग शुरू कर सकती हैं.'
सनी के सीन्स की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद एक विशेष सेट पर इस गाने को फिल्माया जाएगा. 'लव यू आलिया' में रविचंद्रन और भूमिका चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अभिनेता किच्चा सुदीप मेहमान भूमिका में हैं.
इनपुटः IANS