scorecardresearch
 

सनी लियोनी की पहली नेपाली फिल्म, जलवा बिखेरने को तैयार है एक्ट्रेस

सनी लियोनी ने अपनी पहली नेपाली फिल्म का गाना शेयर किया है. ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सनी लियोनी सोर्स यूट्यूब
सनी लियोनी सोर्स यूट्यूब

Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों में नाम कमाने के बाद सनी लियोनी अब नई फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने जा रही हैं. बॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के बाद सनी आजकल कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में व्यस्त हैं. इसके अलावा वे नेपाली सिनेमा में भी अपनी शुरूआत कर चुकी हैं. सनी लियोनी ने ट्वीट करते हुए अपनी नेपाली फिल्म पासवर्ड का गाना शेयर किया है.

सनी ने ट्वीट में लिखा - 'अपनी नेपाली फिल्म पासवर्ड का गाना शेयर कर काफी खुश हूं. आप में से कई लोग मेरे नेपाल प्रेम के बारे में जानते होंगे, यही कारण है कि नेपाली फिल्म वर्ल्ड का हिस्सा बनकर मैं प्राउड फील कर रही हूं. नेपाल से बेहतरीन टैलैंट सामने आ रहा है.'

गौरतलब है कि एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोकोकोला' के लिए काफी तैयारी भी कर रही हैं और अपने किरदार के लिए वे उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोली भी सीख रही हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट उत्तर प्रदेश पर आधारित है इसलिए सनी वहां की स्थानीय भाषा सीख रही हैं. सनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के अलावा साउथ इंडियन फिल्में 'रंगीला' और 'वीरम देवी' में भी दिखेंगी.

Advertisement

सनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने इस अप्रोच के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'जब बात मेरे काम की आती है तो मैं नई चीजें सीखने के लिए अपना दिमाग हमेशा खुला रखती हूं. चाहे वो किसी नई भाषा सीखने की बात ही क्यों न हो. इससे एक कलाकार के तौर पर खुद का विकसित होने में मुझे मदद मिलती है और काम के दौरान नई चीजें सीखने का अपना अलग ही मजा है. मैं एक नई बोली सीख रही हूं और इसे सही तरीके से बोलने के लिए काफी मेहनत भी कर रही हूं.'

Advertisement
Advertisement