scorecardresearch
 

इस शख्‍स को 'लव...लव...लव...' करती रहती हैं सनी लियोन

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोन एक शख्‍स को लगातार 'लव...लव...लव...' करती रहती हैं.

Advertisement
X
अपने मेकअप आर्टिस्‍ट विनोद के साथ सनी लियोन
अपने मेकअप आर्टिस्‍ट विनोद के साथ सनी लियोन

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोन एक शख्‍स को लगातार 'लव...लव...लव...' करती रहती हैं. यह शख्‍स सनी के पति के नहीं हैं. आखिर यह शख्‍स कौन है. इसका खुलासा खुद सनी लियोन ने किया है. यह शख्‍स सनी लियोन के मेक-अप आर्टिस्‍ट विनोद हैं. सनी ने विनोद के साथ अपनी तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की है.

भारतीय मूल की कनाडाई एक्‍ट्रेस सनी लियोन पोर्न स्‍टार के तौर पर दुनियाभर में मशहूर हैं. सनी ने 'जिस्‍म-2' के जरिये बॉलीवुड में एंट्री की. इनकी पहली फिल्‍म थी 'जिस्‍म-2'. सनी इस वक्‍त अपनी नई फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस-2 को लेकर चर्चा में हैं. 13 मई 1981 को कनाडा में जन्‍मीं सनी लियाने का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.

Advertisement
Advertisement