scorecardresearch
 

सांपों से भरे तालाब में सनी लियोन ने गुजारी रात

सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपने कदम जमाने का फैसला कर लिया है और इसका इशारा उनके जबरदस्त इरादों से नजर आ रहा है. रागिनी एमएमएस-2 के ट्रेलर में एक सीन में सनी तालाब में खड़ी नजर आ रही हैं. लेकिन यह सीन करना आसान नहीं रहा.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपने कदम जमाने का फैसला कर लिया है और इसका इशारा उनके जबरदस्त इरादों से नजर आ रहा है. रागिनी एमएमएस-2 के ट्रेलर में एक सीन में सनी तालाब में खड़ी नजर आ रही हैं. वाकई उसमें वे काफी मादक भी लग रही हैं. लेकिन उस समय सनी पर क्या बीत रही थी, यह तो वही जानती हैं. इस सीन में सनी के को-स्टार उनके पीछे आते हैं, वे तालाब में नहाने जाती हैं.

Advertisement

यह तालाब मुंबई के बाहर वसई में स्थित था. शूटिंग रात में होनी था, इसलिए हॉरर फिल्म के मुताबिक माहौल और भी डरावना हो गया था. इस सीन को आधी रात को शूट किया गया, उस समय पानी काफी ठंडा भी था. सनी को बेस्ट शॉट देने के लिए पानी में भीगना था, हालांकि वह थोड़ी घबराई हुई थीं क्योंकि यह तालाब वैनिटी वैन से कुछ दूरी पर था. साथ ही में कुछ लोग पानी में सांपों के होने की बात भी कर रहे थे.

इस सीन को शूट करने में पूरी रात लग गई और अगले दिन सनी न सिर्फ बीमार हो गईं बल्कि उनके शरीर पर एलर्जी भी हो गई. सनी कहती हैं, 'मैंने मरी हुई मछली देखी थी. पानी बहुत गंदा था. मैं बहुत डर गई थी.' बेशक खुद डरने के बाद ही तो वे दर्शकों को डरा सकेंगी.

Advertisement
Advertisement