scorecardresearch
 

सनी लियोन की झोली में 'तेरा बेईमान लव', महिलाओं को दिखाएंगी राह

बड़े पर्दे पर ग्लैमरस और बोल्ड किरदार निभाने के बाद सनी लियोन एक सशक्त महिला का रोल प्ले करती नजर आएंगी. सनी लियोन ने अवंती फिल्म्स की 'तेरा बेईमान लव' साइन की है.

Advertisement
X
SUNNY LEONE TO PLAY CHALLENGING ROLE IN TBL
5
SUNNY LEONE TO PLAY CHALLENGING ROLE IN TBL

बड़े पर्दे पर ग्लैमरस और बोल्ड किरदार निभाने के बाद सनी लियोन अब एक सशक्त महिला का रोल प्ले करती नजर आएंगी. सनी लियोन ने अवंती फिल्म्स की 'तेरा बेईमान लव' साइन की है.

सनी लियोन बनी 'साड़ी वाली गर्ल'

Advertisement

फिल्म में सनी लियोन एक ऐसी महिला का किरदार निभाने जा रही हैं जो जिंदगी अपने शर्तों पर जीती है. दावा किया जा रहा है कि सनी का किरदार समाज में मौजूद एक कड़वी सच्चाई को बेपर्दा करेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म के जरिए सनी लियोन खुद को बतौर एक्ट्रेस हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर लेंगी.

जब सनी लियोन हो गई अनकंफर्टेबल

प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक सनी लियोन का किरदार महिलाओं में ऊर्जा भर देगा और उन्हें फैसले लेना सिखाएगा. इस फिल्म को पत्रकार से फिल्म मेकर बने राजीव चौधरी बना रहे हैं. बहुत जल्द यह फिल्म शूटिंग फ्लोर पर जाने वाली है.

Advertisement
Advertisement